Health Tips: दिखाई दे ये लक्षण तो हो सकती है आपकों भी टीबी, डॉक्टर से करें संपर्क

Shivkishore | Friday, 24 Mar 2023 01:16:55 PM
Health Tips: If you see these symptoms, you may also have TB, contact the doctor

इंटरेनट डेस्क। टीबी (ट्यूबरक्लॉसिस ) ऐसा रोग है जो लोगों को अदर से खोखला कर देता है। ऐसा नहीं है की इसका असर आपके फेफड़ों पर ही पड़ेगा। बल्कि इसका असर आपके शरीर के अन्य अंगों पर भी पड़ता है। वैसे यह फेफड़ों, लिंफ ग्लैंड्स, हड्डियों, पेट, मस्तिष्क, यूरिनरी सिस्टम को भी प्रभावित करता है।

ऐसे में आपके अड़ोस पड़ौस या फिर घर में किसी को ऐसी शिकायत है तो आपकों डॉक्टर से से संपर्क करना चाहिए। लेकिन आज हम आपकों ये बता रहे है की आप टीबी की बीमारी को कैस पहचान सकते है और उसके लक्षण क्या होते है।

दिखे ये लक्षण तो मिले डॉक्टर से
दो हफ्ते तक खांसी है और दवाई का भी असर नहीं दिख रहा हो तो टीबी के लिए जांच करवानी चाहिए।
खांसने पर खून या बलगम आना
कमजोरी नजर आने लगे, कई दिनों तक खांसी और बुखार के साथ कमजोरी महसूस हो 
बिना कुछ करें ही थकावट होना।
अचानक काफी वजन गिर जाना।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.