- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसूनी सीजन चल रहा है और इस सीजन में कई बार उमस इतनी तेज होती है की आप पसीने में भीग जाते है। ऐसे में आप कई बार ठंडा पानी पी जाते है और उसके कारण आपका गला तो खराब होता ही है साथ ही आपको बुखार आ जाती है या फिर जुकाम हो जाती है। ऐसे मंे आपको क्या करना है ये बता रहे है।
अदरक, लौंग, पुदीने की चाय
अगर इस मौसम में आपको जुकाम के कारण परेशानी हो रही है तो आप अदरक, लौग और पुदीने की चाय बनाकर पी सकते है। इससे आपको राहत मिलेगी। वहीं अदरक में पाया जाने वाला जिंजरोल कंजेशन की समस्या को भी दूर करेगा।
गार्गल करें
इतना ही नहीं आपको जुकाम के कारण खराब हुए गले को सही करने के लिए के लिए नमक के पानी से दिन में दो बार गरारे करें। इससे गले में मौजूद बैक्टीरिया और कफ आसानी से साफ हो जाएगा।
pc- ndtv.in