- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपके घर में भी कुछ ही महीनों पहले नवजात शिशु का जन्म हुआ है और उसकी यह पहली ही सर्दी है तो फिर आपको उसका ख्याल तो बहुत ही अच्छे तरीके से रखना है। क्योंकि सर्दी एक बार बच्चे को लग जाए तो फिर उसके लिए परेशानी बन जाती है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आपको किन बातों का ध्यान रखना है।
गर्म कपड़े पहनाकर रखें
सबसे पहले तो आपको उसे रोज नहलाने से बचना है और गर्म पानी से ही उसे साफ करना है। इसके साथ ही सर्दियों में उसे गर्म कपड़े पहना के रखना है। इन कपड़ों को पहनाने से पहले अंदर कोई कॉटन कपड़ा जरूर पहनाए और फिर उन्हें वुलेन कपड़े पहनाए।
गुनगुने तेल से मालिश करें
इसके साथ आप बच्चे के तेल की मालिश करें। अजवाइन, लहसुन और हींग को सरसों के तेल में पकाएं और छान लें। अब ठंडा होने पर इससे मालिश करें। वैसे आप इसे स्टोर कर ले और जब भी मालिश करें गुनगुना कर इससे मालिश करें।
pc- india tv hindi,hindustan, www.myupchar.com