Health Tips: दिल का दौरा पड़ने पर करें तुरंत ये काम, बच सकती है जान

Shivkishore | Thursday, 14 Sep 2023 01:15:13 PM
Health Tips: If you have a heart attack, do these things immediately, your life can be saved.

इंटरनेट डेस्क। खान पान और काम के प्रेशर से आज के समय में लोग हेल्दी लाइफ नहीं जी पा रहे है। ऐसे में उनकाें कई तरह की बीमारियों ने घेरना शुरू कर दिया है। इनमें से ही एक है हार्ट की। कई लोगों को हार्ट अटैक भी इन कारणों से ही आता है। अगर ऐसे में किसी को भी अटैक आए जाए तो क्या करना है ये बता रहे है। 

दर्द होने पर क्या करें
आपको छाती में दर्द हो, बाएं हाथ में हो गर्दन, जबड़े, कंधे के ब्लेड, पीठ में दर्द होने लगे तो आपको तेजी से सांस लेना है। सांस लेने में कठिनाई, सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तब भी आपको यहीं करना है। 

इस स्थिति में दे सीपीआर
पसीना आना, बेहोशी, चक्कर आना, थकान होना और नाड़ी नहीं मिल रही है तो तुरंत सीपीआर शुरू करें। जब व्यक्ति सांस नहीं ले पा रहा हो या केवल हांफ रहा हो तो तुरंत सीपीआर शुरू करें। 

pc- candefine.com,jsnsatta,hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.