Health Tips: आप भी करेंगे इन चीजों का सेवन एक साथ तो बनने लगेगी आपको भी गैस

Shivkishore | Monday, 05 Feb 2024 02:28:39 PM
Health Tips: If you consume these things together, you will also start getting gas.

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में भागदौड़ भरी लाइफ और खान पान के चक्कर में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनमें से ही एक है गैस की बीमारी जो आज के समय में हर किसी को हो रही है। ऐसे में आप भी अगर इससे बचना चाहते है तो आज आपको बता रहे है की आपको किन चीजों का सेवन एक साथ नहीं करना है। 

दूध व ब्रेड
आपको दूध और ब्रेड का सेवन एक साथ नहीं कराना चाहिए। ये फूड कॉम्बिनेशन भी गैस और पेट दर्द की वजह बन सकता है। ब्रेड में मौजूद यीस्ट के साथ दूध मिलने से सेहत को फायदा नहीं होता बल्कि गैस बनने लगती है।

पिज्जा और सॉफ्ट ड्रिंक
अगर आपको फास्ट फूड खाने का शौक है तो आपको पिज्जा और सॉफ्ट डिंªक का उपयोग करने से भी बचना चाहिए। पिज्जा में बहुत ज्यादा मात्रा में स्टार्च और थोड़ी मात्रा में प्रोटीन्स होते हैं और ये कॉम्बिनेशन पाचन क्रिया को धीमा कर देते हैं। जिससेे गैस बनती है।

pc- 1Mg, theworktop-com, abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.