- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम बारिश का है लेकिन उमस के कारण पसीना खूब आता है। ऐसेे में पसीने के कारण ही आपके शरीर से बदबू भी आने लगती है। ऐसे में आप किसी के साथ बैठने और कहीं बाहर जाने से भी कतराते है। ऐसे में आज आपको बता रहे है आप कैसे इस पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते है।
एंटीपर्सपाइरेंट ड्योडरेंट
आपको बता दें की अगर आपको भी पसीने आते है और बदबू आती है तो आप एंटीपर्सपाइरेंट ड्योडरेंट लगा सकते है। इसके लगाने से बदबूदार पसीने से आपको राहत मिल जाती है। बस आपको ध्यान यह रखना है की ऐसा ड्योडरेंट इस्तेमाल करना है जिसमें अल्यूमुनियम क्लोराइड हो। यह बदबू को दूर कर देता है।
सही कपड़े पहनें
गर्मी के इस मौसम में आपको हमेशा कम वजन वाले और मोटे कपड़े नहीं पहनने है। ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिससे हवा अंदर जा सके। इससे शरीर की नमी को सोखने में मदद मिलेगी। ऐसे में आप गर्मी में सूती या लिनेन के कपड़े पहनें।
pc- aaj tak