Health Tips: आप भी काम के वजह से नहीं कर पा रहे वर्कआउट तो घर के ये काम करने से भी मिलेगा आपको लाभ

Shivkishore | Saturday, 07 Oct 2023 01:10:26 PM
Health Tips: If you are not able to do workout due to work, then doing these household chores will also benefit you.

इंटरनेट डेस्क। भागदौड़ के वजह से लोगों को समय कम मिलता है और ऐसे में वो वर्कआउट नहीं कर पाते है या फिर सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है। ऐसे में आप घर के कुछ ऐसे में काम भी है जिन्हें करके वर्कआउट कर सकते है। इन काम को करके भी आपको आपके स्वास्थ्य में बड़ा लाभ मिलता है। तो आज जानते है उन काम के बारे में।

गाडर्निंग
आप वर्कआउट नहीं कर पा रहे है तो आप गार्डनिंग कर सकते है। आपका यह शौक आपके सेहत के लिए बड़ा ही अच्छा है। साथ ही यह आपके दिल को भी हेल्दी रखता है। पौधे लगाना, पौधों को पानी देना जैसे काम करने से आपकी हल्की कसरत होती है, जिससे ब्लड प्रेशर को कम करने, तनाव को कम करने में मदद मिलती है।

पोंछा लगा सकते है
वैसे तो पोंछा लगाने से न सिर्फ आपका फर्श साफ रहेगा बल्कि आपकी सेहत भी सही रहेगी। गंदगी और कीटाणुओं को घर से दूर कर एक स्वस्थ इनडोर वातावरण बनाए रखने में भी मदद मिलती है। साथ ही आप बैठकर पोंछा लगाते है तो आपकी हल्की कसरत भी हो जाती है। 

pc-onlymyhealth.com, housing.com,aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.