Health Tips: बिना पीरियड्स के भी हो रहा है आपके पेट में दर्द तो हो सकते है ये बड़े कारण, करें ये उपाय

Shivkishore | Thursday, 11 Jan 2024 01:16:41 PM
Health Tips: If you are having stomach ache even without periods, these could be the major reasons, do these remedies.

इंटरनेट डेस्क। महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द या ऐंठन होता है। हालांकि ये जरूरी नहीं की हर किसी को  ही हो। लेकिन किसी किसी को होता है। लेकिन अगर पीरियड्स नहीं है और फिर भी आपको ये दर्द है तो इसके कई कारण हो सकते है। तो आए जानते है इसके बारे में। 

बिना पीरियड्स के पेट में होने वाले दर्द इन कारणों से हो सकते हैं
यूरनिरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
यूटीआई के कारण भी पेट में दर्द हो सकता है. 
एक्टोपिक प्रेग्नेंसी 
ऐसी प्रेग्नेंसी में भी पेट में ऐंठन या दर्द हो सकता है. 
हार्माेनल चेंजेज के कारण भी पेट में ऐंठन हो सकता है।
ओवेरियन सिस्ट
यूट्रस में ट्यूमर के कारण भी दर्द हो सकता है।

ऐसा दर्द होने पर क्या करें
अगर बिना पीरियड्स के पेट में दर्द हो रहा है तो गुनगुने पानी का सेपन करें। गुनगुने पानी से नहा लें या हीटिंग पैड से सिंकाई करें। इसके अलावा कुछ गर्म चीजों का सेवन करें। कुछ देर वॉक करें। हल्की एक्सरसाइज करें। साथ ही डॉक्टर को दिखाएं। 

pc- amar ujala
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.