- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा बच्चों को और बड़ों को कान में कभी भी दर्द हो जाता हैं और इसके कई कारण भी हांेते है। ऐसे में आप भी अगर इस समस्यां से गुजर चुके हैं और आपको बार बार डॉक्टर के पास जाना पड़ता हैं तो आज आपको बता रहें हैं कुछ घरेलू नुस्खें जिसकी मदद से आप घर बैठे ही इसका इलाज कर सकते है।
एलोवेरा
अगर आपके कान में खुजली हैं और दर्द हैं तो इसे को दूर करने में एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा इनर इयर टिश्यूज में हुई सूजन को कम करता है। ऐसे में आप एलोवेरा का जेल निकालकर कानों में डाल सकते हैं।
गुनगुना तेल
इसके अलावा कान में खुजली या दर्द होने पर आप गुनगुने तेल का इस्तेमाल कर सकते है। आप ऑलिव ऑयल, टी ट्री ऑयल या नारियल के तेल को गर्म करके कानों में डाल सकते हें। बता दें की आपको तेल को खौलाना नहीं है, नार्मल गुनगुना करके ही आप यह काम कर सकते हैं।
pc- BBC, NEWS18,healthshots.com