- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी देर रात डिनर करते है और उसके बाद भी आप कुछ गलतिया करते है तो आज हम आपको बता रहे है की आपको उन गलतियों को जल्द से जल्द छोड़ देना है और उसका कारण यह है की अगर आप इन गलतियों को नहीं छोड़ेंगे तो आपको कई तरह की बीमारिया घेर लेगी। तो जानते है उनके बारे में।
मोटापा बढ़ेगा
आप अगर देर रात में डिनर करते है और देर रात तक जागते है तो इससे आपके कई तरह के हार्माेन में बदलाव हो सकता है। साथ ही इसके कारण देर रात डिनर करने से सबसे पहले डाइजेशन बिगड़ सकता है। इससे मेटोबोलिज्म स्लो हो सकता है और आपका मोटापा बढ़ सकता है।
खाने के बाद सोए नहीं
इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है की आपको डिनर के तुरंत बाद बेड पर लेटना नहीं है। डिनर के तुरंत बाद बेडपर जाना बहुत बड़ी गतली है। इसलिए रात में डिनर के तुरंत बाद बेड पर न लेटें और कोशिश करें कुछ देर घूमकर आए।
pc- news18 hindi