Health Tips: डाइटिंग में कर रहे हैं आप भी इन चीजों का सेवन तो फिर कभी कम नहीं होगा आपका मोटापा

Shivkishore | Monday, 26 Feb 2024 02:17:51 PM
Health Tips: If you are consuming these things while dieting then your obesity will never reduce again.

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई एक समस्यां से परेशान हैं और वो हैं मोटापा। ऐसे में आप भी अगर इसे कम करना चाहते हैं तो आज आपको बता रहें हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आपको छोड़नी ही होगी। नहीं तो आपकी पूरी कोशिश फेल हो जाएगी। ऐसे में जान लेते हैं आज उन चीजों के बारे में। 

केला
आप अगर केले का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए सही नहीं हैं और वो भी जब आप डाइटिंग कर रहे हैं, बता दें की इस फल में काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। एक केले की बात करें, तो इसमें लगभग 150 कैलोरी होती है, जो आपके मोटापे को कम नहीं होने देगा।

किशमिश
इसके साथ ही आप किशमिश का सेवन कर रहे हैं तो भी आपका वेट लॉस नहीं होगा। एक बाउल किशमिश में लगभग 500 कैलोरी होती है। ऐसे में एक बार में ज्यादा किशमिश खा लेना डाइटिंग पीरियड के लिए अच्छा नहीं है। 

pc- aaj tak,webdunia,hindustan,
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.