- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम अब समाप्त होने को हैं लेकिन उसके पहले जाती सर्दी लोगों को खांसी जुकाम जैसी परेशानी देकर जा रही है। ऐसे में इस समय हर घर में लोग खांसी जुकाम जैसी समस्यां से परेशान है, इसकों लेकर लोग डॉक्टरों के पास जा रहे हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताएंगे जिससे आप घर बैठे खांसी ठिक कर सकते है।
अदरक
आप दिनभर की खांसी से परेशान है तो आपको अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा लेंना है। उससे अच्छे से गैस पर भून लेना है और फिर ठंडा करके उसे नमक के साथ मिलाकर अपने मुंह में रख लेना है। अब इसका रस अपने मुंह में जाने दे खांसी से आराम मिलेगा।
घी और काली मिर्च
इसके साथ ही लंबी खांसी को खत्म करने के लिए आप घी और काली मिर्च का सेवन भी कर सकते है। सबसे पहले एक चम्मच घी लें और उसमें एक चुटकी काली मिर्च मिला ले और इसका सेवन करें। इससे खांसी में काफी ज्यादा आराम मिलता है।
pc- navbharat,herzindagi.com, thehealthsite.com