Health Tips: आपको भी बिना गर्मी के आ रहे है ज्यादा पसीने तो हो सकते है ये कारण

Shivkishore | Monday, 17 Jul 2023 01:20:46 PM
Health Tips: If you are also suffering from excessive sweating without heat, this could be the reason

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के मौसम में लोगाें को कई बार पसीना आता है जो एक नार्मल बात होती है। लेकिन अगर आपको बिना गर्मी के और सही मौसम में भी पसीना आता है तो इसके कई कारण हो सकते है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपको अगर पसीने ज्यादा आ रहे है तो उसका ये कारण भी हो सकता है।

ओवरएक्टिव थायराइड
आपको अगर थायराइड की प्रॉब्लम है, तो इसमें आपको बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है। थायराइड ग्लैंड डिसऑर्डर जैसे मेनोपॉज, डायबिटीज या हार्ट जैसे रोगों से जूझ रहा होता है, तो उस व्यक्ति को ज्यादा पसीना आ सकता है।

डायबिटीज
इसके साथ ही आपको डायबिटीज है और शरीर में एड्रेनालाईन हार्माेन रिलीज होता है तो इस वजह से भी व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है। ऐसे में आपको एक बार अपना ब्लड शुगर जरूर टेस्ट करवाना चाहिए।
pc- merisaheli.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.