- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप अपनी बॉडी के कई ऐसे अंग है जिन्हें देखकर ये पहचान सकते है की आपको कोई बीमारी हुई है या फिर उसकी शुरूआत हुई है। इनमें से ही एक है येलो नेल्स सिंड्रोम। ये बहुत ही रेयर डिजीज है जो हाथ और पैर के नाखूनों को इफेक्ट करती है। वैसे रिसर्च का कहना है की जिनको येलो नेल्स सिंड्रोम होता है, उनमें पलमोनरी और लिम्फेटिक सिस्टम की समस्या हो सकती है। जानते है इसके बारे में।
येलो नेल्स सिंड्रोम के लक्षण
लगातार ख़ासी आना
सांस लेने में तकलीफ़
निमोनिया जैसे रेस्परेटरी इंफेक्शन
येलो नेल्स सिंड्रोम का कया है उपचार
अगर आपमें तीनों लक्षण हैं तब डॉक्टर आपको दवा देने की शुरूआत कर सकते है। जिसमें सबसे पहले लंग्स, पैरों की सूजन आदी की जांच से करेंगे।
येलो नेल्स के प्रभाव
येलो नेल्स सिंड्रोम से आपके लंग्स पर असर पड़ सकता है। ये फ्लूड लंग के मेम्ब्रेन को ढ़क लेता है तो आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है।
pc- thehealthsite.com