- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी वेट कम करने की जर्नी में लगे है और खूब भागदौड़ कर रहे है साथ ही डायटिंग भी कर रहे है और वर्कआउट भी कर है। लेकिन शाम के समय डिनर के बाद कुछ गलतिया कर रहे है तो फिर आपका वेट कम नहीं होगा। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आपको डिनर के बाद किन बातों का ध्यान रखना है।
डिनर के बाद तुरंत बाद न सोएं
आपको सबसे पहले तो रात को देर से डिनर की आदत को छोड़ना होगा और उसके बाद रात में खाना खाने के बाद तुरंत सोना नहीं है। रात में खाना खाने के बाद कुछ देर वॉक कर लें, फिर सोएं।
चाय या कॉफी पीने से परहेज करें
इसके साथ ही आप रात में खाना खाने के बाद चाय या कॉफी पीने से दूर रहे है। ये आपके पाचन को सहीं नहीं होने देती है। अगर आप भी डिनर करने के बाद कैफीन युक्त चीजें लेते हैं, तो इससे नींद प्रभावित होती है।
pc- zee news,hindiparenting.firstcry.com,navbharat