- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अकल दाढ़ हर किसी को निकलती है और इसके निकलने की उम्र होती है 17 से 25 साल। इसके निकलेन पर दर्द बहुत ही तकलीफदेह होता है। ऐसे में आप भी इस उम्र में आ चुके है या फिर आपके भी अकल दाढ़ निकल रही है तो फिर आपकों बता रहे है कुछ घरलू उपाय जा आपको दर्द में राहत दे सकते है।
दर्द को दूर करने के लिए क्या करें?
आपको दर्द हो रहा हो तो आपको नमक के पानी से कुल्ला करना है।
आपको बता दें की नमक का पानी कुछ देर मुंह में रखने से दर्द से राहत मिलती है।
इसके साथ ही आप जबड़े पर बर्फ से सिंकाई करें। इससे सूजन दूर होती है।
इसके अलावा आप चाहे तो गर्म पानी से भी सिंकाई कर सकते हैं।
लौंग को सीधा दाढ़ के ऊपर रखें या फिर लौंग के तेल को रुई में लगाकर भी दाढ़ के ऊपर रख सकते है।
लहसुन की कलियों को पीसकर दाढ़ पर रख सकते है।
pc- navbharat