- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई व्यक्ति मोटापा से परेशान है। ऐसे में हर किसी केो अपना वेट भी कम करना है। अगर आप भी वेट कम करने की जर्नी में लगे है और आपका वेट भी कम नहीं हो रहा है तो फिर आपको बताएंगे आज सब्जा के बीजों के बारे में जिससे आप वनज कम कर सकते है।
सब्जा के बीजों का इस तरह करें इस्तेमाल
आप वेट कम करने के लिए सब्जा के बीज को पानी भिगोकर सेवन कर सकते है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है और इसके सेवन से आपका वेट कम होने लगता है। इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी कर लें। अब इसमें सब्जा के बीजों को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। गर्म पानी के कारण ये बीज फूल जाते हैं और पाचन एंजाइम छोड़ते हैं। वेट लॉस डाइट में आप इस पानी को शामिल कर सकते हैं।
डाइट में कर सकते है शामिल
सब्जा के बीजों को मिल्कशेक या स्मूदी में भी मिला सकते हैं।
इन बीजों को आप डेजर्ट में भी शामिल कर सकते हैं।
सलाद या सूप में भी सब्जा के बीजों को मिला सकते हैं।
pc-patrika,healthshots.com, webdunia