Health Tips: हाथों की स्कीन पर दिखने लगी है झुर्रियां तो अपनाए ये घरेलू टिप्स

Shivkishore | Monday, 18 Sep 2023 01:07:49 PM
Health Tips: If wrinkles have started appearing on the skin of hands, then adopt these home tips.

इंटरनेट डेस्क। आपके भी कम उम्र में हाथों की स्कीन पर झुर्रियां दिखाई देने लगी है और आप भी इनसे परेशान है तो आज आपको इनका समाधान बता रहे है। आप अगर इन झुर्रियों को हटाना चाहते है तो आपको कुछ आसान और घरेलू उपाय बता रहे है। जिससे आप अपने हाथों की स्कीन की झुर्रियों को कम कर सकते है।

नारियल या बादाम का तेल
रात में सोने से पहले आपको हाथों पर नारियल या बादाम का तेल लगाना है। इससे हाथों की स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहेगी। नारियल और बादाम तेल में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो हाथों की त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं।

एलोवेरा जेल
इसके साथ ही आप एलोवेरा जेल को भी हाथों पर लगाए, ये भी झुर्रियाें को कम करने का काम करती है। एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई त्वचा को नरम और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।

pc- ndtv.in,herzindagi.com,news18 hindi


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.