Health Tips: दिखने लगे ये लक्षण तो नहीं करें देरी, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

Shivkishore | Tuesday, 05 Dec 2023 01:31:28 PM
Health Tips: If these symptoms start appearing, do not delay, contact the doctor immediately.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में हर किसी को इस मौसम में  खांसी जुकाम जैसी छोटी मोटी बीमारिया होने लगती है। लेकिन समय रहते इनका इलाज नहीं लिया जाए तो ये बड़ा रूप ले लेती है और बाद में अस्पाताल जाने और भर्ती रहने तक की नोबत हो जाती है। ऐसे में आपको भी अगर ये समस्यां हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

सर्दी खांसी के लक्षण 
सर्दी में लोगों को खांसी जुकाम हो जाता है और अगर इसका कुछ दिन इलाज नहीं लिया जाए तो ये एक बड़ी बीमारी का रूप ले लेता है। इससे शरीर में कई बार चेस्ट इंफेक्शन हो जाता है और आप इसे सर्दी खांसी के लक्षण समझ लेते है। ऐसे में आपको हल्का बुखार, शरीर में दर्द, खांसी और कमजोरी होने लगती है। 

चेस्ट इंफेक्शन के लक्षण 
चेस्ट इंफेक्शन होता है तो सबसे कॉमन लक्षण कफ है। आपकों चेस्ट इंफेंक्शन के दौरारन खांसी आती है तो  कफ आने लग जाता है। ऐसे में संक्रमण के कारण ब्रोन्कियल ट्यूब में सूजन आ जाती है जो आगे जाकर परेशानी पैदा करती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से जल्द से जल्द मिलना चाहिए।

pc- navbharattimes, navbharattimes, zee news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.