Health Tips: बच्चों में दिख रहे है अगर ये लक्षण तो तुरंत मिले डॉक्टर से, हो सकता है डेंगू

Shivkishore | Saturday, 16 Sep 2023 01:22:35 PM
Health Tips: If these symptoms are visible in children then immediately consult a doctor, it may be dengue.

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम समाप्त होने को है और उसके साथ ही अब मौसम भी बदल रहा है। ऐसे में इस समय डेेंगू फैल रहा है। आपको आज इसके कुछ लक्षणों के बारे मे बता रहे है जो अगर आपको दिख जाए तो आपको इससे बचके रहने की जरूरत है और तुरंत डॉक्टर से मिलना है। तो आए जानते है डेंगू के बारे में।

लक्षण
बुखार
सिरदर्द
शरीर में दर्द
मितली
दाने

बच्चों में लक्षण 

बहुत तेज सिरदर्द
अगर बच्चे को शरीर के सिर के अलावा अलग-अलग हिस्सों में परेशानी या दर्द का अनुभव हो रहा है, तो यह डेंगू का संकेत हो सकता है। 

तेज बुखार
बुखार डेंगू का एक आम लक्षण है। अगर आपके बच्चे को 105 डिग्री तक बुखार हो रहा है, तो हो सकता है कि आपका बच्चा डेंगू का शिकार है। 

ब्लीडिंग होना
डेंगू होने पर कई बच्चों को नाक या मसूड़ों से भी खून आने लगता है। अगर आपको भी अपने बच्चों में यह लक्षण नजर आए तो  तुरंत  डॉक्टर से संपर्क करें।

pc-abp news,thehealthsite.com ,zee news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.