Health Tips: आंखों में हो रही है जलन तो आप भी अपना सकते है ये तरीका

Shivkishore | Friday, 26 May 2023 02:49:31 PM
Health Tips: If there is burning sensation in the eyes, then you can also adopt this method

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम में आपको कई तरीको की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं में से ही एक है आंखों में जलन का होना और उसका मुख्य कारण है तेज धूप और और हीट वेव। ऐसे में आप भी अपनी आंखो की जलन को कम करना चाहते है तो आज आपको बता रहे है उसका तरीका। 

खीरा
ये तो सबको पता है की खीरा ठंडक देने का काम करता है। ऐसे में आपकी आंखों में भी जलन होती है तो आप खीरे की मदद ले सकते हैं। इसमें ठंडक देने के गुण मौजूद होते हैं। आपकों खीरे की स्लाइस को दोनों आंखों पर करीब 15 मिनट के लिए रखना है आपकों आराम मिलेगा।

रोज वाटर 

इसके साथ ही आप रोज वाटर का भी उपयोग कर सकते है। ये आपकी आंखों की जलन को खत्म करने का काम करता है। आपकों रोज वाटर को रूई में लेना है और इसे दोनों आंखों पर रखना है। आपकों फायदा नजर आएगा।

pc- dailypost.in
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.