Health Tips: लंबी बीमारी के कारण बदल गया है मुंह का स्वाद तो अपनाए ये टिप्स

Shivkishore | Wednesday, 19 Jul 2023 01:48:16 PM
Health Tips: If the taste of the mouth has changed due to prolonged illness, then follow these tips

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार लोगों को या अपने घर में ही ये कहते सुना होगा की मुंह का स्वाद खराब हो गया है। कुछ भी खाना अच्छा नहीं लगता है। इसका कारण होता बुखार में या फिर आपकी किसी कारण ज्यादा तबीयत खराब हो जाती है उस समय। ऐसे में आपको बता रहे है मुंह का स्वाद बदलने के कुछ तरीके

सेब का सिरका 
1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका
1 गिलास गर्म पानी
आपको मुंह का स्वाद बदले के लिए एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच सेब का सिरका मिलाना है। इसे मिलाने के बाद आपकोें थोड़ा सा शहद मिलाना है और आपको इसका सेवन करना है। मुंह का स्वाद बदल जाएगा।

बेकिंग सोडा
1 चम्मच बेकिंग सोडा
नींबू का रस 
सिरका के अलावा आप मुहं का स्वाद बदलने के लिए बेकिंग सोडा में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाले और इस पेस्ट को आप दांतों पर ब्रश करे। आपके मुंह का स्वाद बदल जाएगा।

pc- navbharat
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.