Health Tips: बढ़ रहा है कोलेस्ट्रॉल तो दिखने लगेंगे ये संकेत, तुरंत मिले डॉक्टर से

Shivkishore | Thursday, 21 Sep 2023 01:07:19 PM
Health Tips: If cholesterol is increasing then these signs will start appearing, consult a doctor immediately

इंटरनेट डेस्क। खान पान और बदलती लाइफ स्टॉयल ने लोगांे को कई तरह की बीमारियां सौगात में दे दी है। इन बीमारियों में से ही एक है बढ़ता कोलेस्ट्रॉल। जो आगे चलकर हार्ट की बीमारी में बदल जाता है। ऐसे में आपके शरीर में अगर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ रही है तो फिर आपको अपने शरीर से संकेत मिलने शुरू हो जाएंगे जिससे आप पहचान सकते है। 

जीभ से संकेत
धमनियों में जब घटिया कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है तो इसका जीभ में संकेत दिखता है। इसमें जीभ में छोटे-छोटे चकत्ते निकल आते हैं जो धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं। बहुत ज्यादा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर एक तरह से यह बालों की तरह दिखने लगता है। अगर ऐसा हो तो डॉक्टर को दिखाए।

हाथ और पैरों में सुन्नापन
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर इसका असर हाथ और पैर में भी दिखाई देता है। आपके हाथ पैर सुन्न होने लगते है। इसका कारण है यह है की बैड कोलेस्ट्रॉल खून के प्रवाह को कम कर देता है जिसके कारण हाथ और पैरों में खून की सप्लाई कम होने लगती है और सुन्नापन बढ़ जाता है, ऐसे में आपको डॉक्टर को दिखाना है। 

pc- ndtv.in,myupchar.com,zee news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.