- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हेल्दी ओरल हाइजीन के लिए दांतों की सफाई बहुत जरूरी है। ऐसे में आपने कई बार देखा होगा की दिन मे रात में खाना खाते समय या फिर ब्रश करते समय आपके दांतों ओर मसूड़ों से खून आ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हैं तो फिर आप इसे हल्के में ना ले। यह गम डिजीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
पेरियोडोंटल डिजीज के लक्षण
गम से ब्लीडिंग होने के कई कारण हो सकते है। कई बार मसूड़ों में सूजन की वजह से व्रश करते वक्त खून आने लगते हैं जो मसूड़ों में बीमारी का शुरुआती लक्षण होते है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपके दांतों के चारों ओर मौजूद मसूड़ों और हड्डियों में संक्रमण हो जाता है।
बढ़ सकता हैं खतरा
आपके दांतों में किसी तरह की समस्या रहती है, आप स्मोकिंग करते हैं, यह एक जेनेटिक समस्या रही है, आप प्रेगनेंसी हैं या डायबिटीज बीमारी है तो बड़ी आसानी से गम डिजीज का खतरा बढ़ सकता है। कैंसर या ड्रग थेरेपी ले रहे हैं या ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव्स दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो भी यह समस्या हो सकती है।
pc - altoonasmiles-com,