Health Tips: सिस दर्द या उल्टी ही नहीं है ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, दिखाई दे ये चीजे तो तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

Shivkishore | Friday, 09 Jun 2023 02:18:27 PM
Health Tips: Headache or vomiting are not only symptoms of brain tumor, if you see these things, contact the doctor immediately.

इंटरनेट डेस्क। ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जो कई बार आपको दिखाई दे जाती है और कई बार आपको आखिरी तक ही समझ में नहीं आता है। वैसे इसके आम लक्षणों में सिरदर्द, उल्टी, दौरे पड़ना, लकवा आदि शामिल है। इसके अलावा कई मामलों में लक्षण नजर नहीं आते। ऐसे में जरूरी है कि हम उन लक्षणों को पहचाने जिससे हम इस बीमारी के बारे में जान सके।

आंखों की रोशनी कमजोर होना
अगर सबकुछ ठीक है और अचानक से आपके आंखों की रोशनी चली जाती है या फिर आपको धुंधला दिखना शुरू हो जाता है तो ये एक ब्रेन ट्यूमर की निशानी हो सकती है। आपकी आंखों की रोशनी पर इसका कितना असर पड़ता है यह ब्रेन में ट्यूमर की लोकेशन पर डिपेंड करता है।

सुगंध नहीं आना 
आपके ओल्फेक्ट्री नर्व जहां से शुरू होती है अगर वहां ब्रेन के फ्रंटल लोब से ट्यूमर शुरू होता है तो आपको स्मेलिंग में फर्क दिख जाएगा। आपके सूंघने की पॉवर कम होने लग जाएगी।

pc- navbharat
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.