- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश के मौसम में लगातार पानी के संपर्क में रहने से आपको कई बार पैरों में बीमारिया होने लगती है। बारिश में बैक्टीरिया के कारण पैरों में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपके पैरों में बदबू, खुजली और सूजन आने लगती है। ऐसे में आज आपको बता रहे है इसका उपचार।
एंटिफंगल डस्टिंग पाउडर
बारिश के दौरान आप इस बीमारी से दूर रहना चाहते है तो आपको एंटिफंगल डस्टिंग पाउडर जरूर लगाना चाहिए। इसके बाद जब आप रात में सोने जाए तो आपको एंटिफंगल लोशन लगाना चाहिए।
नीम तेल लगाए
बरसात में आप चाहे तो नीम का तेल भी पैरों में लगा सकते है। इससे भी इंफेक्शन कम होता है। एंटीफंगल गुण से भरपूर नीम का तेल आपको आराम से बाजार में मिल जाएगा। इसके उपयोग से आप इंफेक्शन को कम कर सकते है।
pc- parbhat khabar