Health Tips: बारिश के कारण पैरों में हो गया है फंगल इंफेक्शन तो अपना सकते है आप भी ये तरीका

Shivkishore | Tuesday, 25 Jul 2023 01:23:13 PM
Health Tips: Fungal infection has occurred in the feet due to rain, then you can also adopt this method

इंटरनेट डेस्क। बारिश के मौसम में लगातार पानी के संपर्क में रहने से आपको कई बार पैरों में बीमारिया होने लगती है। बारिश में बैक्टीरिया के कारण पैरों में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपके पैरों में बदबू, खुजली और सूजन आने लगती है। ऐसे में आज आपको बता रहे है इसका उपचार।

एंटिफंगल डस्टिंग पाउडर
बारिश के दौरान आप इस बीमारी से दूर रहना चाहते है तो आपको एंटिफंगल डस्टिंग पाउडर जरूर लगाना चाहिए। इसके बाद जब आप रात में सोने जाए तो आपको एंटिफंगल लोशन लगाना चाहिए।

नीम तेल लगाए
बरसात में आप चाहे तो नीम का तेल भी पैरों में लगा सकते है। इससे भी इंफेक्शन कम होता है। एंटीफंगल गुण से भरपूर नीम का तेल आपको आराम से बाजार में मिल जाएगा। इसके उपयोग से आप इंफेक्शन को कम कर सकते है।

pc- parbhat khabar
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.