- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के इस मौसम में हर किसी को बहुत ज्यादा पसीना आता है और उसके कारण ही लोगों की बॉड़ी से बदबू भी आने लगती है। ऐसा ही आपके साथ भी होता होगा। ऐसे में आप डियो का उपयोग करते होंगे। लेकिन क्या आपकों यह पता है की गर्मियों में ज्यादा डियो का इस्तेमाल आपको नुकसान भी दे सकता है।
हो सकती है एलर्जी
ज्यादा गर्मी में आप अगर डियो का इस्तेमाल करते है तो आपकों एलर्जी भी हो सकती है। इसमें त्वचा पर रैशेज, दाने, लाली, खुजली, जलन होना शुरू हो जाती है। ऐसा डियो में मौजूद एल्युमिनियम, अल्कोहल की वजह से भी होता है।
इन बातों का रखें ख्यालः
स्किन सेंसेटिव है तो बहुत सतर्कता से डियो का चुनाव करें।
अगर आपको पहले से ही एलर्जी है तो डियो का उपयोग करने से बचे।
अच्छी क्वालिटी का डियो खरीदे।
PC- ZEE NEWS