Health Tips: रात के बचे चावल खाने से हो सकती है आपको भी कई बीमारियां, जान ले आप भी

Shivkishore | Tuesday, 12 Dec 2023 01:12:15 PM
Health Tips: Eating rice left over from the night can cause many diseases, know this too.

इंटरनेट डेस्क। चावल खाने का शौक हर किसी को होता है और आपको भी होगा। ऐसे में आप भी रात में चावल बनाकर खाते होंगे और बचने की स्थिति में उन्ही चावल को आप सुबह भी खाते है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में आपको बासी चावल खाने से कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है, तो आए जानते है उनके बारे में। 

पेट में समस्यां
बासी चावल खाने से आपको पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। बासी चावल में बैक्टीरिया काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, जो पेट में इंफेक्शन की वजह बन सकते हैं। इसके अलावा पेट दर्द, डायरिया, दस्त, उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

दिल को खतरा
आप अगर रात के बचे चावल को खाते है तो यह कार्डियोवस्कुलर डिजीज यानी हार्ट से जुड़ी बीमारियों का कारण भी बनता है। रिसर्च की माने तो खेतों में धान की फसल पूरी तरह पानी में डूबी रहती है। जिससे आर्सेनिक की मात्रा बढ़ जाती है, जब आर्सेनिक दूसरे टॉक्सिन्स के साथ मिलता है तो दिल की बीमारियों का कारण बन जाता है।

pc- herzindagi.com, abp news, bhaskar



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.