Health Tips: समय की कमी के कारण आप भी खा रहे जल्दबाजी में खाना तो हो सकते है इस बीमारी के शिकार

Shivkishore | Tuesday, 24 Oct 2023 12:45:46 PM
Health Tips: Due to lack of time, if you are eating in a hurry then you can become a victim of this disease.

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में किसी के पास समय ही नहीं है। आप किसी से भी बात करेंगे तो वो आपसे यहीं कहेगा समय नहीं मिलता है। ऐसे में समय की कमी के कारण ही हम खाना भी बहुत जल्दबाजी में खाते है और उसके कारण ही हमें कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में जानते है आज उनके बारे में।

डायबिटीज 
जल्दी-जल्दी खाना खाने की वजह से हमे डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। कई बार हम तेजी से खाते हैं तो भोजन को अच्छे से चबाए बिना निगल लेते हैं। ऐसा करने से भोजन पर्याप्त रूप से पच नहीं पाता और रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर बढ़ जाता है और यही ब्लड शुगर को अस्थिर करता है और आगे चलकर डायबिटीज का कारण बनता है। 

मोटापे का शिकार 
इसके अलावा जल्दबाजी में खाने की आदत व्यक्ति को मोटापे का शिकार भी बनाती है। जब हम तेजी से खाते हैं तो हमारा पाचन प्रक्रिया धीमा पड़ जाता है साथ ही खाना भी ज्यादा खाते है। जिससे शरीर में वसा जमा होने लगती है और वजन बढ़ने लगता है। 

pc- zee news, redcliffelabs.com, healthshots.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.