- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस गर्मी में और चिलचिलाती धूप में आप भी अगर घर वापस लौटते है तो आपको कुछ ना कुछ ठंडा और स्वादिष्ट डिं्रंक जरूर पीने का मन करता होगा। ऐसे में आप कोल्डड्रिंक, या फिर ठंडा पानी निकालकर पीते होंगे। लेकिन अगर आप खस का शरबत पीएंगे तो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। जानते है खस के फायदे।
खस का शरबत पीने के फायदे
हाइड्रेटेड रखता है
गर्मी के मौसम में आप अगर खस का शरबत पीते है तो आपकी बॉडी हाइड्रेड रहती है। इसके लिए आप खस का शरबत नियमित अंतराल पर पीते रहे। इससे आपकी बॉडी डिहाइड्रेट नहीं होगी।
ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करे
इसके साथ ही आप अगर खस के शरबत का उपयोग करते है तो इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है। इसमें आयरन, मैंगनीज और विटामिन बी6 प्रचुर मात्रा में मिलता है। जो शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकता है।
pc- hindustan