Health Tips: सीने की जलन को नहीं समझे हार्ट अटैक, ऐसे पहचाने दिल को दौरे को

Shivkishore | Friday, 22 Sep 2023 01:26:36 PM
Health Tips: Don't mistake burning sensation in the chest as heart attack, recognize heart attack like this.

इंटरनेट डेस्क। सीने में होने वाला दर्द आपको परेशानी में डाल सकता है। इसके कई कारण हो सकते है। जैसे खाने पीने से सीने में जलन होना या फिर गैस की वजह से दर्द होना। कई बार लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि सीने में जलन की शिकायत कहीं हार्ट अटैक का खतरा तो नहीं है। ऐसे में आज दोनों के बीच फर्क जाने की कोशिश करेंगे।

सीने में जलन
सीने में जलन आपको तब होती है जब आप खाने पीने में कुछ उल्टा सीधा खा लेते है। वैसे हार्टबर्न गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग का एक आम लक्षण है और ये अधिकतर खाने पीने के कारण ही होता है। ऐसे में आपको आपके पाचन के हिसाब से ही खान पान पर ध्यान देना चाहिए। इसमें आपके सीने में जलन होती है और कई स्थिति में दर्द भी होता है। 

हार्ट अटैक 
हार्ट अटैक में दिल के मांसपेशियों तक ठीक से ब्लड और ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पाती है और ऐसे में आपको छाती में दर्द होता है। ये दर्द आपके कोरोनरी धमनियों को ब्लॉक कर देता है और दिल की मांसपेशियों के हिस्से को नुकसान पहुंचाता है। इसमें आपको सीने के साथ साथ बांए हाथ में, कंधे में, जबड़े में भी दर्द होता है। 

pc- zee news,gomedii.com,parbhat khabar



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.