- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपकों शरीर में कई तरह के दर्द होते है और उसकों आप कई बार नजर अंदाज कर देते है। लेकिन ये दर्द कई बार आपकों बड़ी बीमारी भी दे देता है। ऐसे में आप कभी भी अपनी बॉड़ी में होने वाले दर्द को नजर अंदाज नहीं करे और आप डॉक्टर को जरूर दिखाए। ऐसे में बता रहे है आपकों इसके बारे में।
सिर दर्द
आपकों अगर सिर दर्द रहता है तो आपकों इसे नार्मल तरीके से नहीं लेना है और आपकों डॉक्टर के पास जाना है। इसके पीछे की वजह आपकों जाननी चाहिए। आपकों माइग्रेन, नींद की कमी, आंखों पर दबाव और स्ट्रेस की वजह से भी ये दर्द हो सकता है।
पेट में दर्द
साथ ही आपकों पेट में दर्द हो रहा है तो आपकों इसे भी हल्के में नहीं लेना है। आपकों गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर, यूरीनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन या रीप्रोडक्टिव सिस्टम से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है। इसके अलावा आपकों छाले की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपकों जांच करवानी ही चाहिए।