Health Tips: कई बीमारियों के लिए रामबाण है देशी घी, इस तरह करें सेवन

Shivkishore | Wednesday, 30 Aug 2023 01:13:57 PM
Health Tips: Desi ghee is a panacea for many diseases, consume it like this

इंटरनेट डेस्क। देशी घी खाने की सलाह आपको अगर कोई देता है तो वो सही है। इसका आप अगर लिमिट मात्रा में सेवन करेंगे तो आपको फायदा होगा। साथ ही साथ आपकी कई बीमारियों में भी आपको फायदा मिलेगा। ऐसे में आज हम देशी घी के फायदे बताने जा रहे है। 

कब्ज की समस्या में
हर किसी को कब्ज की समस्या रहने लगी है। ऐसे में आप भी अगर इससे परेशान है तो आपको भी देशी घी का सेवन करना चाहिए। देशी घी नेचुरल लैक्सटिव है और ये आंतों को साफ करता है। आप गर्म दूध में घी डालकर पी सकते है।

मुंह के छाले
इसके अलावा अगर आपके मुंह में छाले हो रहे है तो यह उसमें भी बड़े ही काम का है। मुंह में छाले होने के कई कारण हो सकते है। जिसमें माउथ इंफेक्शन, पेट की गर्मी कई कारण है। ऐसे में आप घी का इस्तेमाल कर सकते है, घी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो मुंह के छालों को सही कर सकते है।
pc- navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.