Health Tips: खांसी से प्रेग्नेंसी में बच्चे को भी पहुंचता है नुकसान, ऐसे करें अपना बचाव

Shivkishore | Monday, 20 Mar 2023 01:08:24 PM
Health Tips: Cough during pregnancy also harms the baby, protect yourself in this way

इंटरनेट डेस्क। मौसम बदल रहा है और इसके साथ ही हर घर में इस समय वायरल के पेशेंट आपकों खूब मिल जाएंगे। ऐसे वायरल के साथ कई बार खांसी भी हो जाती है जो परेशान करती है। ऐसे में आप महिला है और प्रेगनेंट है और आपकों भी खांसी हो गई है तो ये आपके बच्चे को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में कैसे अपना ख्याल रखें। 

भाप लें
आपकों अगर खांसी हो रही है तो आपकों भाप लेनी चाहिए। ये बेहद लाभकारी होती है। भाप लेने से बलगम पिघलकर निकल जाता है और खांसी आती है तो यह बलगम बाहर आ जाता है। ऐसे में खांसी के दौरान आन भाप ले जिससे आपकों खांसी में आराम मिल सके।

गरारे करें
इसके अलावा आप नमक के पानी के साथ गरारे भी करें। स्वास्थ्य के लिहाज से ये बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है जो गले की खराश के कम करते है। ऐसे में आपकों खांसी हो तो आप पानी में नमक डालकर गरारे कर सकते है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.