Health Tips: ज्यादा पैनकिलर्स का सेवन हो सकता है आपके लिए खतरनाक, रहे जरा बचकर

Shivkishore | Thursday, 04 Jan 2024 01:13:58 PM
Health Tips: Consuming too much painkillers can be dangerous for you, be careful

इंटरनेट डेस्क। हमारे शरीर में थोड़ा सा भी दर्द होता है तो हम सबसे पहले भागकर दर्द की गोली लेते है यानी सिरदर्द, बदन दर्द होने पर पेनकिलर्स ले लेते है। लेकिन क्या आपको पता है की ज्यादा पैनकिलर्स लेना भी खतरनाक होता है। अगर नहीं तो आपको आज बता रहे है इसके की ही बारे में।

पेनकिलर्स लेना हो सकता है खतरनाक
अगर आप पैनकिलर्स  ज्यादा लेते है तो यह खतररनाक हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि दर्द की दवा लेने से आपको कई गंभीर दुष्परिणाम भोगने पड़ सकते है। इसके सेवन से आपकी बॉड़ी के कई अंग खराब हो सकते है। 

दिन में कितनी बार ले सकते है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 500 मिग्रा की पैनकिलर्स टैबलेट दिन में 2 बार 8 घंटे के अंतराल में ली जा सकती है। वो भी डॉकटर्स की सलाह से। ये दवा 3-4 दिनों से ज्यादा नहीं लेनी चाहिए। डॉक्टर कहते हैं कि जब तक किसी बीमारी का निदान न हो जाए, उसकी जड़ समाप्त न हो जाए तब तक लगातार दर्द की दवा खाना नुकसानदायक हो सकता है।

pc- everydayhealth-com, onlymyhealth.com, aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.