Health Tips: दूध और केले का सेवन एक साथ करने से हो सकती है परेशानी, बचकर रहे ये लोग

Shivkishore | Saturday, 17 Feb 2024 02:26:32 PM
Health Tips: Consuming milk and banana together can cause problems, these people should stay safe

इंटरनेट डेस्क। केला और दूध का सेवन आपने देखा होगा बहुत से लोग एक साथ करते हैं, लेकिन क्या आपको यह पता हैं की इन दोनों चीजों का सेवन करना नुकसानदायक भी होता है। लेकिन किन लोगों को दूध और केले का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए वो आज आपको बता रहे हैं। 

अस्थमा के मरीजों को
अस्थमा के मरीजों को केला और दूध का सेवन एक साथ में नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे कफ की परेशानी बढ़ सकती है, और ऐसे में अस्थमा वाले मरीज को कफ की परेशानी बढ़ने से और भी दिक्कत हो सकती है।

पेट संबंधी बीमारी में
किसी को पेट से संबंधित कोई बीमारी है तो उसे भी दूध केले का सवेन एक साथ करने से बचना चाहिए। उन्हें केला और दूध साथ में मिलाकर नहीं खाना चाहिए। क्योंकि यह पेट में पाचन संबंधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं।

pc- navbharat, 1mg,tv9
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.