Health Tips: सीढ़ी चढ़ते या फिर चलने के दौरान फूलने लगी है सांस तो ध्यान देने की है जरूरत

Shivkishore | Saturday, 26 Aug 2023 01:46:49 PM
Health Tips: Breathing has started while climbing the stairs or channel, then attention needs to be paid

इंटरनेट डेस्क। इस भागदौड़ वाली जिंदगी और बदलती लाइफस्टाइल ने लोगों को बीमारी देने का काम किया है। इसके कारण लोग अपनी हेल्थ का खास ख्याल नहीं रख पाते हैं। उन्हें खाने से लेकर सोने तक कुछ पता नहीं होता है। ऐसे में हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ता है और कई बीमारिया होने लगती है। उनमें से एक है सांस का फूलना। आपकी भी अगर सीढ़ी चढ़ते या चलते समय सांस फूल रही है तो आपकों ध्यान में रखनी होगी ये बाते।

ध्यान में रखें ये बात
अगर कुछ सीढ़ियां चढ़ते ही या फिर चलके आते ही सांस फूल रही है या फिर हांफने लगते हैं तो ये कोई सामान्य संकेत नहीं है। इसकी कई वजह हो सकती है। हार्ट की समस्या, फैफडों की समस्या या फिर शरीर में पोषक तत्वों और एनर्जी की कमी। इसके अलावा पूरी नींद न आना, मानसिक रोग भी हो सकते है।

क्या करें

आपको हर रोज पूरी नींद लेनी है

रोज 8 घंटे से कम की नींद नहीं ले।

हेल्दी डाइट लें और अच्छी अच्छी चीजे खाने में शामिल करें।

रेगुलर एक्सरसाइज करें।

pc- myupchar.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.