Health Tips: लीची खाने से पहले जान ले आप भी, कही इस बीमारी से तो नहीं है पीड़ित

Shivkishore | Wednesday, 19 Jul 2023 01:57:25 PM
Health Tips: Before eating litchi, know whether you are suffering from this disease

इंटरनेट डेस्क। आपको फल खाने है तो आपको इनको भी चुनकर और सोच समझकर खाना चाहिए। कई बार फलों के कारण भी आपको कई बीमारियों में परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में आप अगर फलों में  लीची खा रहे है तो आपको यह ध्यान रखना है की आपको नीचे बता रहे है उनमे से तो कोई बीमारी नहीं है। ऐसे में इस फल का सेवन करने वाले जरूर ध्यान दे।

लो ब्लड प्रेशर वालों को
अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो आपको लीची का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके सेवन से आपका ब्लड प्रेशर और भी कम हो सकता है और आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में आपको चक्कर भी आ सकते है और थकान भी महसूस हो सकती है और अस्पताल भी जाना पड़ सकता है। 

एलर्जी होने पर नहीं खाए
इसके साथ ही अगर आपको लीची खाने से त्वचा पर होने वाली किसी भी प्रकार की खुजली हो जाती है तो ऐसे में आपको लीची नहीं खानी है। इससे आपको ये बीमारी और भी बढ़ सकती है। 

pc- healthshots.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.