Health Tips: इन बीमारियों से रहे सावधान, नहीं तो शरीर हो जाएगा अंदर ही अंदर खोखला

Shivkishore | Tuesday, 12 Sep 2023 01:27:00 PM
Health Tips: Be careful of these diseases, otherwise the body will become hollow from inside.

इंटरनेट डेस्क। बदलती जीवनशैली ने सबकुछ बदल कर रख दिया है, साथ ही आपको कई ऐसी बीमारियां भी दे दी है जो अंदर ही अंदर आपके शरीर को खोखला करती जा रही है। ऐसे में आज हम जानेंगे की हमे किन बीमारियों के बारे में पूरा ध्यान रखना है और खुद को कैसे हेल्दी रखना है। 

डायबिटीज
यह एक ऐसी लाइलाज बीमारी जो हमाीरे किडनी और दिल को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में दुनिया बहुत सारी आबादी इससे ग्रस्त है। लेकिन इसकी शुरुआत की भनक नहीं लग पाती हमे इनके लक्षण ही नहीं नजर आते हैं। लेकिन पता लगने पर इलाज शुरू करवा दे।

कोलेस्ट्रॉल
इसके साथ ही शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है तो हमे इसका पता भी नहीं लगता है। इससे नसें सिकुड़ जाती हैं या ब्लॉकेज हो जाता है, तब खून को बहने का रास्ता नहीं मिल पाता है. इस वजह से दिल की बीमारी हो जाती है। 

pc- abp news,redcliffelabs.com,navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.