Health Tips: बेल पत्र का जूस होता है बड़ा ही फायदेमंद, जान लेंगे तो कर देंगे पीना शुरू

Shivkishore | Tuesday, 22 Aug 2023 02:44:41 PM
Health Tips: Bael Patra juice is very beneficial, if you know then you will start drinking it

इंटरनेट डेस्क। आपने बेल का जूस खूब पीया होगा लेकिन आपको शायद इसके फायदे के बारे में पता नहीं होगा। अगर आपको इसके फायदे के बारे पता नहीं है तो फिर आपको इनके बारे में जान लेना चाहिए और इसका सेवन शुरू कर देना चाहिए। तो आए जानते है बेल के जूस के फायदे।

डायबिटीज में
अगर आप डायबिटीज से परेशान है और आपकों दवाई लेनी पड़ती है तो आपको फिर बेल के पत्तों का जूस पीना चाहिए। बेल के पत्ते आपके लिए बेहद गुणकारी साबित हो सकते है। बेल के पत्ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते है।

कब्ज दूर करे
इसके साथ ही आपकों अगर कब्ज की समस्या है तो ये उसमें भी ये बहुत ही फायदेमंद है।  बेल के पत्तों में थोड़ा-सा नमक और काली मिर्च मिलाकर इसे चबाने से आपको कब्ज में राहत मिलेगी।

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.