Health: फिर से दे दी है Coronavirus HKU1 ने दस्तक, इसका बढ़ सकता है खतरा

Hanuman | Tuesday, 18 Mar 2025 01:20:41 PM
Health: Coronavirus HKU1 has knocked again, its danger may increase

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस वायरस ने बड़ी संख्या में लोगों की जान ली है। अभी तक इसके कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। अब इसके नए वेरिएंट ने दस्तक देकर देशवासियों की परेशानी को बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि अब कोलकाता  में 45 वर्षीय महिला में ह्यूमन कोरोना वायरस एचकेयू1 पाया गया है। पिछले 15 दिनों से बुखार, खांसी और सर्दी से परेशान इस महिला का इलाज साउथ कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

गौतरलब है कि ह्यूमन कोरोनावायरस एचकेयू1 कोई नया वायरस नहीं है। साल 2005 में भी कोरोना जैसे इस वायरस के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। साल 2005 में हांगकांग में पहली बार इसकी पहचान की गई थी। ये वायरस फेफड़ों की सेहत को भी बिगड़ सकता है।

इसके कारण व्यक्ति के निमोनिया या ब्रोंकाइटिस का खतरा बढ़ सकता है। इस वायरस के कारण श्वसन तंत्र का ऊपरी हिस्सा प्रभावित होता है। इस वायरस का प्रभाव 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अधिक होता है। 

PC:  who.int
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.