- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गुलाब जल सेहत और त्वचा के लिए ही नहीं बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। इसक उपयोग कर हम बालों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से खुद को बचा सकते हैं। ये बालों की जड़ों को नमी और पोषण प्रदान करता है।
वहीं एक कंडीशनर की तरह ही बालों को सॉफ्ट बनाए रखने में भी उपयोगी है। इसके सूजनरोधी गुण सिर की खुजली को कम करते में सहायक है। ये हमें रूसी से बचाता है। गुलाब जल खोपड़ी के पीएएच लेवल को नियंत्रित कर बालों को झडऩे से रोकने में भी उपयोगी है।
बालों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से खुद को बचाने के लिए गुलाब जल का कई प्रकार से उपयोग किया जाता सकता है। बालों को शैम्पू और कंडीशनर करने के बाद गुलाब जल से धोने से ये सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं। बालों पर गुलाब जल स्प्रे करने से ये रूखे नहीं होते हैं। आपको आज से ही इसका उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए।
PC: freepik
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें