Government scheme: 36 हजार लोगों को मिलेगा फ्री में तीर्थ यात्रा करने का मौका, सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम

Hanuman | Thursday, 25 Jul 2024 08:47:38 AM
Government scheme: 36 thousand people will get a chance to go on pilgrimage for free, the government is taking this big step

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस साल 36 हजार वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा करवाने की तैयारी कर रही है। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्य विधान सभा में देवस्थान विभाग की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दे देते हुए ये जानकारी दी है। 

भजनलाल लाल सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत इस साल 36 हजार वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपए खर्च कर खाटूश्यामजी मंदिर को भव्यता प्रदान की जाएगी। साथ ही, 23 मंदिरों एवं 3 जनजाति आस्था केंद्रों के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

देवस्थान विभाग करता है कुल 593 मंदिरों का प्रबंधन 
वहीं सदन ने देवस्थान विभाग की 85 करोड़ 22 लाख 81 हजार रुपए की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दी।  देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि देवस्थान विभाग के मंदिरों में राजस्थान के अलावा देश-विदेश के लाखों पर्यटक रोजाना दर्शनार्थ आते है। जिससे राज्य की आर्थिक आय में भी वृद्धि हो रही है। देवस्थान विभाग 390 प्रत्यक्ष प्रभार एवं 203 आत्मनिर्भर कुल 593 मंदिरों का प्रबंधन करता है।

इन तीर्थ स्थानों की करवाई जाएगी यात्रा
जोराराम कुमावत ने कहा कि कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन हेतु 4 ट्रेनों का संचालन किया जाकर 2999 वरिष्ठ जन को लाभान्वित किया जा चुका है। हमारी सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में भी योजनान्तर्गत 36 हजार वरिष्ठजनों को यात्रा कराई जाएगी, जिसमें रेल द्वारा 15 हजार वरिष्ठजनों को अयोध्या एवं 15 हजार वरिष्ठजनों को विभिन्न तीर्थ स्थल, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, वैष्णोदेवी-अमृतसर, गंगासागर, तिरूपति, कामख्या, मथुरा-वृंदावन, मथुरा-अयोध्या इत्यादि एवं 6 हजार वरिष्ठजनों को पशुपतिनाथ, काठमांडू (नेपाल) की हवाई यात्रा कराई जाएगी।

PC: youtube
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.