- SHARE
-
जयपुर। गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र स्थित पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं पशु परिचर के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए ये जानकारी दी है।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने इस दौरान बताया कि प्रदेश में पशु चिकित्सा अधिकारियों के 900 पदों और पशु परिचर के 5 हजार 934 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।
पशुपालन मंत्री ने जानकारी दी कि क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों में कुल 150 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 63 पदों पर कार्मिक कार्यरत हैं और 87 पद रिक्त है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इन रिक्त पदों को भरने की दिशा में प्रयासरत है।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र गोगुन्दा में 3 ब्लॉक वेटेरीनरी हेल्थ ऑफिस सहित कुल 5 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, 13 पशु चिकित्सालय तथा 41 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र सहित कुल 59 पशु चिकित्सा संस्थाएं स्वीकृत हैं। जिसमें से 50 पशु चिकित्सा संस्थायें क्रियाशील तथा 9 अक्रियाशील हैं।
PC: zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें