- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद सरकार का गठन हो गया है। उमर अब्दुल्ला एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने आज कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दूसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला के साथ 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई है। इस दौरान सुरिंदर चौधरी जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। वहीं सकीना इट्टु, सतीश शर्मा, जावेद अहमद, डार जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ग्रणण की है।
कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी के साथ ही कई दिग्गजन नेता शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए देश के लगभग 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
आपको बता दें कि दस साल बाद जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के तीन चरणों में मतदान हुआ था। इसमें उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर बहुमत हासिल किया है। हालांकि कांग्रेस ने सरकार में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें