- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गूगल लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। अब गूगल का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि अब गूगल की ओर से सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। खबरों के अनुसार, गूगल की ओर से सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट मैसेजिंग एप में दिया जाएगा। इसके बाद नेटवर्क ना होने की स्थिति में भी लोग किसी को संदेश भेज सकेंगे।
हाल ही में एक दावा सामने आया था कि गूगल संदेश एप में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा गूगल अपने मैसेजिंग एप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट जेमिनी का भी सपोर्ट दिया जाएगा।
सैटेलाइट कनेक्टिविटी के बारे में सबसे पहले 9to5Google की ओर से जानकारी प्रदान की गई थी। सैटेलाइट कनेक्टिविटी गूगल के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इसका लोगों को भी इंतजार है। गौरतलब है कि गूगल का दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें