- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हम कई बार कुछ ऐसी चीजों को गूगल पर सर्च करने लगते है जिनके बारे में हमें कम ही पता होता है। ऐसा हम इसलिए करते है ताकी हम उन चीजों के बारे में जान सकें। लेकिन क्या आपको पता है की हम कई बार ऐसी चीजो को सर्च कर लेते है जो हमारे लिए नुकसान का काम भी कर देती है। जिससे हमे धोखा भी हो जाता है। तो आए जानते है की हमे गूगल पर किन चीजों का सर्च नहीं करना चाहिए।
बीमारी के बारे में
आपको सेहत संबंधी कोई समस्या है तो आप डॉक्टर से सलाह लें, ना कि गूगल पर दवा सर्च करके उसका सेवन करने लगें। दवा और बीमारी की जानकारी के लिए गूगल का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।
बैंक की वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग
हम बैंक से जुड़े कई काम को पूरा करने के चक्कर में गूगल पर बैंक की वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग को लेकर भी जब भी सर्च करें तो बेहद सावधान रहें। यूआरएल की जांच बारीकी से करें, क्योंकि साइबर ठग बैंक के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने का काम करते हैं।
pc- techmonitor