- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में आए दिन भूकंप के झटके आते रहते है। ऐसे में गूगल अब एक बड़़ा काम करने जा रहा है। खबरों की माने तो गूगल अब बेहद ही जरूरी भूकंप चेतावनी सिस्टम भारत ला रहा है। ये फीचर साल 2020 लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में इसे अब उतारा जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में, ऐलान किया था कि उसने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के सहयोग से एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम लॉन्च किया है। बताया जा रहा है की एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का इस्तेमाल करके लोगों को अलर्ट देता है।
कैसे काम करेगा ये फीचर
गूगल के अनुसार जब प्लग-इन और चार्जिंग वाला एंड्रॉइड फोन भूकंप के शुरुआती झटकों महसूस करता है तो यह इस डेटा को एक केंद्रीय सर्वर पर भेजता है। यदि एक ही क्षेत्र में कई फोन समान झटकों का पता लगाते हैं, तो सर्वर भूकंप की विशेषताओं का अनुमान लगा सकता है, जिसमें इसका केंद्र और तीव्रता भी शामिल है। इसके बाद, यह तेजी से आस-पास के एंड्रॉइड डिवाइसों पर अलर्ट भेजता है।
pc- techcrunch.com