- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर यानी के आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर घर में आज भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाएगी। साथ ही भगवान को भोग लगाकर मंगलकामना की जाएगी। आज के दिन आप चाहे तो पूरे दिन व्रती रहकर भी भगवान गणेश की पूजा कर सकते है। गणेश ज्ञान और बुद्धि के ऐसे देवता हैं, जिनकी उपासना जीवन को शुभ-लाभ की दिशा देती हैं। ऐसे में जानते है पूजा का शुभ मुहूर्त।
कब कर सकते है पूजा
इस दिन पूजा मुहूर्त सुबह 10.49 से दोपहर 01.16 तक रहेगा। ऐसे में आप इस समय में पूजा कर सकते है। साथ ही आपको आगे बता रहे है की आपको पूजा के दौरान क्या सामग्री चाहिए होगी और कैसे पूजा करनी है।
कैसे करें पूजा
सबसे पहले सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले। फिर भगवान गणेश की जल,पंचामृत रोली,अक्षत,सुपारी,जनेऊ,सिन्दूर,पुष्प,दूर्वा आदि से पूजा करें और लड्डुओं का प्रसाद लगाकर दीप-धूप से उनकी आरती उतारें, साथ ही सुख-समृद्धि की कामना करें।
pc- aaj tak