- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप शूज पहनते है और जब भी खोलते है और पैरों से बदूब आती है तो आपकों और आपके आस पास रहने वालों को बड़ी परेशानी होती है। ये ऐसी बदबू होती है की आप अगर बैठे है तो आप वहां से उठकर ही चले जाएंगे। ऐसे में आपके पैरों से बदबू नहीं आए इसकों लेकर आपकों बता रहे है ये उपाय।
कॉटन शोक्स पहने
आप शूज पहनते है तो आपकों हमेशा कॉटन शोक्स पहनने चाहिए। इसके पहले अपने पैरों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोकर और अच्छी तरह से सुखाए। फिर सूती या ऊन जैसी सांस लेने वाली सामग्री से बने मोज़े पहने।
फुट स्प्रे करे यूज
इसके साथ ही आपकों बदबू से बचने के लिए एंटिफंगल फुट स्प्रे या पाउडर का प्रयोग करना चाहिए। ये आपकों मेडिकल की दुकान पर आराम से मिल जाएंगे। एंटीफंगल स्प्रे पैरों की गंध को तो कम करते ही है साथ ही बैक्टीरिया को मारने में भी मदद करते है।